Shortcut Keys for Drawings

ड्राइंग दस्तावेज़ के लिए विशेष रूप शॉर्टकट कुंजियों की सूची निम्न है.

You can also use the general shortcut keys for LibreOffice.

Note Icon

Some of the shortcut keys may be assigned to your desktop system. Keys that are assigned to the desktop system are not available to LibreOffice. Try to assign different keys either for LibreOffice, in Tools - Customize - Keyboard, or in your desktop system.


ड्राइंग के लिए फ़ंक्शन कुंजियाँ

शॉर्टकट कुंजियाँ

Effect

F2

पाठ जोड़ता या संपादित करता है.

F3

व्यक्तिगत वस्तुओं को संपादित करने के लिए समूह खोलता है.

+F3

समूह संपादक बन्द करें.

शिफ़्ट+F3

Opens the Duplicate dialog.

F4

Opens the Position and Size dialog.

F5

Opens the Navigator.

F7

वर्तनी जाँचता है.

+F7

Opens the Thesaurus.

F8

संपादन बिन्दु चालू/बन्द.

+Shift+F8

फ्रेम में फिट करता है.

Opens Styles window.


Shortcut Keys for Drawings

शॉर्टकट कुंजियाँ

Effect

धन (+) कुंजी

ज़ूम इन

ऋण (-) कुंजी

ज़ूम आउट

गुणा (×) कुंजी (संख्या पैड)

स्क्रीन में संपूर्ण पाठ को फिट करने के लिए ज़ूम करता है.

भागित (÷) कुंजी (संख्या पैड)

मौज़ूदा चयन में ज़ूम इन करता है.

+Shift+G

चुने गए वस्तुओं को समूहबद्ध करता है.

Shift++A

चयनित समूह से समूह हटाता है.

+Shift+K

चयनित वस्तुओं को जोड़ता है.

+Shift+K

चयनित वस्तुओं को जोड़ता है.

+Shift+ +

सामने लाएँ (&F)

+ +

आगे लाएँ.

+ -

पीछे भेजें.

+Shift+ -

वापस भेजें.


ड्राइंग हेतु विशिष्ट शार्टकट कुंजियाँ

शॉर्टकट कुंजियाँ

Effect

पृष्ठ ऊपर

पिछले पृष्ठ पर जाएँ

पृष्ठ नीचे

अगले पृष्ठ में जाएँ

+Page Up

पिछले परत पर जाएँ

+Page Down

अगले परत पर जाएँ

तीर कुंजी

चयनित वस्तु को तीर की दिशा में खिसकाता है.

+Arrow Key

पृष्ठ दृश्य को तीर की दिशा में खिसकाता है.

-click while dragging an object. Note: this shortcut key works only when the Copy when moving option in - LibreOffice Draw - General is enabled (it is enabled by default).

जब माउस बटन छोड़ा जाता है तो खीँचे गए वस्तु का नक़ल बनाता है.

+Enter with keyboard focus (F6) on a drawing object icon on Tools bar

वर्तमान दृश्य में डिफ़ॉल्ट आकार का एक ड्राइंग वस्तु प्रविष्ट करता है.

शिफ़्ट+F10

चयनित वस्तु के लिए कॉन्टेक्स्ट मेन्यू खोलता है.

F2

पाठ मोड में प्रविष्ट होता है

एंटर

यदि कोई पाठ वस्तु चुना गया है तो पाठ मोड में प्रविष्ट होता है.

+Enter

यदि कोई पाठ वस्तु चुना गया है तो पाठ मोड में जाता है. यदि कोई पाठ वस्तु नहीं है या आप पृष्ठ के सभी पाठ वस्तुओं से सायकल कर चुके हैं तो एक नया पृष्ठ प्रविष्ट होता है.

Press the key and drag with the mouse to draw or resize an object from the center of the object outward.

+ click on an object

वर्तमान चयनित वस्तु के पीछे की वस्तु चुनता है.

+Shift+click an object

वर्तमान चयनित वस्तु के सामने की वस्तु चुनता है.

जब किसी वस्तु को चुना जाए तो शिफ़्ट कुंजी

चयनित में से किसी वस्तु को जोड़ता या हटाता है.

Shift+ drag while moving an object

चयनित वस्तु की गतिविधि 45 अंश के गुणकों में सीमित होती है.

किसी वस्तु को बनाने के लिए या उसका आकार बदलने के लिए शिफ़्ट को दबाए रखकर खींचें.

Constrains the size to keep the object's aspect ratio.

टैब

पृष्ठ पर वस्तुओं में अनुक्रम में जिसमें कि वे बनाए गए होते हैं, साइकल करता है.

शिफ़्ट+टैब

पृष्ठ पर वस्तुओं में उलटे अनुक्रम में जिसमें कि वे बनाए गए होते हैं, साइकल करता है.

एस्केप

मौज़ूदा मोड से बाहर होता है


स्लाइड सॉर्टर में कुंजीपट के जरिए नेविगेशन

शॉर्टकट कुंजियाँ

Effect

Home/End

Set the focus to the first/last slide.

Left/Right arrow keys or Page Up/Down

Set the focus to the next/previous slide.

एंटर

Change to Normal Mode with the active slide.